बंद करे

चंचला देवी शक्ति पीठ

यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 33 किलोमीटर दूर कोडरमा-गिरिडीह राजमार्ग पर स्थित है। माँ चंचला देवी जो की माँ दुर्गा का एक रूप है जिनका मंदिर उचे पहाड़ पर लगभग 400 फीट की उचाई पर स्थित एक गुफा में है जहा प्रवेश करना मुस्किल है है क्यौकी गुफा का मार्ग बहुत संकीर्ण है|यहाँ हर सप्ताह प्रत्येक मंगलवार और सनिवार को भक्त बड़ी संख्या में पहुचते है|यहाँ प्रसाद के रूप में अरवा चावल और मिश्री होता है और सिंदूर का प्रयोग निषेध है | यहाँ बड़ी संख्या में विवाह, मुंडन भी होता है|भक्तो को यहाँ से स्नान करने के बाद ही जाना होता है और जो इस अनुष्ठानो का उलंघन करते है उन्हें कीड़े काटने का दंड दिया जाता है|

फोटो गैलरी

  • चंचला देवी शक्ति पीठ
  • चंचला देवी का मुख्य दरवाजा
  • चंचला देवी की मुर्ति

कैसे पहुंचें:

एयर द्वारा

निकटतम नजदीकी घरेलू हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची, कोडरमा से 178 किलोमीटर दूर है। द्वितीय घरेलू हवाई अड्डा लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा, पटना है, जो कोडरमा से 165 किलोमीटर दूर स्थित है।

ट्रेन द्वारा

रेलवे स्टेशन कोडरमा में स्थित है और यह पटना, जम्मू, अहमदाबाद, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

सड़क के द्वारा

माँ चंचला धाम कोडरमा मुख्यालय से लगभग 33 किलोमीटर दूर कोडरमा-गिरिडीह राजमार्ग पर स्थित है