घोड़सिमर धाम
कोडरमा जिले से लगभग 70 किलोमीटर दूर सतगावां प्रखंड अंतर्गत घोडसीमर को देवघर धाम विशिष्ट पुरातात्विक सह धार्मिक स्थल है प्राकृतिक नजारो से सरोबोर देवघर धाम पहाड नदी तक फैला हुआ है यहां पर लगभग एक मीटर की गोलाइवाला चार फीट लंबा शिवलिंग है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
एयर द्वारा
निकटतम नजदीकी घरेलू हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची, कोडरमा से 178 किलोमीटर दूर है। द्वितीय घरेलू हवाई अड्डा लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा, पटना है, जो कोडरमा से 165 किलोमीटर दूर स्थित है।
ट्रेन द्वारा
रेलवे स्टेशन कोडरमा में स्थित है और यह पटना, जम्मू, अहमदाबाद, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
सड़क के द्वारा
घोड़सिमर धाम जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सतगावां प्रखंड में स्थित है